सुख सौभाग्य व धन की देवी मानी जाती है माता लक्ष्मी. माँ लक्ष्मी की कृपा से छप्पड़ फाड़ के होती है धन वर्षा। अगर आप भी चाहते हैं माँ लक्ष्मी की कृपा। तो अवश्य करें ये अचूक उपाय. शुक्रवार के दिन अवश्य करें माँ लक्ष्मी व श्री यंत्र का पूजन. रो जाना कमलगट्टे की माला से करें लक्ष्मी...