JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Feb 24, 2020

IND vs NZ: विराट सेना ने कीवियों के सामने टेके घुटने, 10 विकेट से हारी टीम इंडिया

IND vs NZ: विराट सेना ने कीवियों के सामने टेके घुटने, 10 विकेट से हारी टीम इंडिया

 

टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रन ही बना सकी।

वेलिंग्टन में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को चौथे दिन 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में विराट सेना ने 191 रन बनाए। जिसके जवाब में कीवियों ने पहले 348 और फिर 9 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने भारतीय टीम के दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके।

करियर के खराब दौर में हैं कोहली, 20 पारियों में नहीं जड़ सके शतक

इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्याद 89 रन बनाए।टीम इंडिया ने पहली पारी में जहां निराशाजनक प्रदर्शन किया। तो उनका ये सिलसिला दूसरी पारी में भी जारी रहा। भारतीय टीम को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि मयंक अग्रवाल जरूर 58 बनाने में कामयाब रहे। इस मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फेल नजर आया।

न्यूजीलैंड की तरफ से टीम सउदी ने पांच विकेट लिए तो वहीं बोल्ट चार विकेट लेने में कामयाब रहे। काइल जेमिसन ने जहां पहली पारी में चार विकेट चटकाए तो वहीं वो दूसरी पारी में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। आपको बता दें, सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज का सिकंदर कौन होगा।