JustPaste.it

BJP में शामिल हुए जनार्दन द्विवेदी के बेटे, बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं

001703043a070b7b20508432c05823bf.jpg

 

Congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री Janardan Dwivedi (जनार्दन द्विवेदी) के बेटे Sameer Dwivedi  ने BJP (बीजेपी) का दामन थाम लिया है।

Election (चुनाव) के आते ही दल-बदल की राजनीति गति पकड़ने लगती है। चुनाव की इन्हीं सरगर्मियों के बीच अब Congress (कांग्रेस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री Janardan Dwivedi (जनार्दन द्विवेदी) के बेटे Sameer Dwivedi (समीर द्विवेदी) ने BJP (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। समीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली। ध्यान हो, करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस के संगठन महासचिव रहने वाले जनार्दन द्विवेदी की गिनती यूपीए चेयर पर्सन Sonia Gandhi (सोनिया गांधी) के करीबियों में होती है।

वहीं अपने बेटे समीर के बीजेपी में शामिल होने पर जनार्दन द्विवेदी का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है, अगर समीर बीजेपी में शामिल हुआ है तो उनका खुद का फैसला है।

 

शराब के साथ BJP नेता का डांस, वीडियो वायरल, पार्टी ने भेजा नोटिस

आपको बता दें 8 फरवरी को हौने वाले Assembly elections (विधानसभा चुनाव) से पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए कई समितियों का गठन किया है और चुनाव प्रबंधन समिति और प्रचार समिति में पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बतौर सदस्य स्थान दिया है। हालांकि, 30 मार्च 2018 को जब जनार्दन द्विवेदी को संगठन महासचिव पद से हटाया गया था। जिसका लेटर भी खुद उनके सिग्नेचर से जारी किया गया था तब माना जा रहा था कि अब जनार्दन द्विवेदी सक्रिय राजनीति से अपनी राहे अलग कर लेंगे।

मोहन भागवत के साथ किया था मंच साझा

ध्यान हो कि दिल्ली के लाल किला मैदान में बीते साल (दिसंबर) में आयोजित गीता प्रेरणा महोत्सव में संघ प्रमुख Mohan Bhagwat (मोहन भागवत) के साथ जनार्दन द्विवेदी ने भी मंच साझा किया था। वहीं भागवत के साथ मंच साझा करने के बाद द्विवेदी के कांग्रेस छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि द्विवेदी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Shaheen Bagh-चार महीन के बच्चे की मौत, मां ले जाती थी प्रदर्शन में

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।