भेजें अपने परिवार वालों, दोस्तों, और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की शायरी और सन्देश और मनाएं यह दिन हर्षोल्लास के साथ। भारत हर साल रिपब्लिक डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाता है। इस साल 75वें गणतंत्र दिवस को हम सब मनाएंगे। आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को नया संविधान लागू हुआ था। साथ ही रिपब्लिक डे के दिन देश की आजादी में शामिल शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी जाती है। 26 जनवरी के डायलॉग शायरी आपको इस पोस्ट में मिलेगी इसको आप 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए यूज़ कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में
देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम 🇮🇳
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन
Happy Republic Day 2024
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।🇮🇳
वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए।
दिल एक और एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
न हिंदू हैं, न मुस्लिम
हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी।
भारतीय होने पर करो गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर में तिरंगा लहराओ।
गणतंत्र दिवस पर हमें याद करना है
वो सभी महान लोग, जिन्होंने दिया हमें ये दिन
वो सभी महान कार्य, जिनसे बना हमारा देश
वो सभी महान विचार, जिनसे जुड़ा हमारा संविधान।
Best Republic Day Shayari
न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान बस इतनी कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका उसका,
ये हम सब का वतन है बचा लो इसे।
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदो की शहादत याद करें,
राष्ट्र की कमान अपने हाथ धरें,
आओ गणतंत्र दिवस का मान करें।
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जरुरत पड़ेगी तो देश के लिए जान लूटा देंगे,
हमारा भारत देश ही हमारी शान है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहो भारतीय हैं हम।
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएँ, दे तुझको सब सम्मान।