JustPaste.it

Most scenic rail routes of india !

भारतीय रेलवे: भारत के कुछ सबसे सुंदर रेल मार्ग (Rail Routes), जिन्हें देख आप रह जायेंगे दंग!

 

भारतीय रेलवे: भारत के कुछ ऐसे रेल मार्ग जो , सुंदर पहाड़ियों, झरनों और स्वर्ग रूपी जंगलों से गुजरते है, चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे ही विभिन्न रेल मार्ग के बारे में।

 

भारतीय रेलवे। भारत में रेलवे की शुरुआत करीब 187 साल पहले सन 1836 में अंग्रेजो द्वारा की गई थी। उन्होंने मद्रास (Chennai) में रेड हिल्स से चिंताद्रीपेट पुल (Red Hills to Chintadripet) तक पहली मालगाड़ी चलाई थी। वहीं, भारत की सबसे पहली पैसेंजर ट्रेन मुंबई में 16 अप्रैल 1853 में बोरीबंदर से ठाणे (Bori Bunder to Thane) के लिए चली थी। 1836-2023 तक भारतीय रेलवे का इतिहास स्वर्णिम रहा है, जहां आज दुनिया के सबसे लंबे रेल नेटवर्क में हमारा स्थान चौथा है। बहरहाल, भारत के रेल नेटवर्क में कुछ ऐसे रेल मार्ग शामिल है जहां से ट्रेनें, सुंदर एवं ऊंची पहाड़ियों, मधुर आवाज वाले झरनों और स्वर्ग रूपी जंगलों से गुजरती है। चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे ही विभिन्न रेल मार्ग के बारे में जिन्हें देखकर आप दंग रह जायेंगे।

 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

rajexpress_202306_d7956214e65d4ebca20b4e4af952ffd8_raj_express___know_india_s_6_longest_and_bea.jpg