लग्न स्थान/Lagna Rashi को केन्द्र स्थान भी कहते है और इस स्थान पर बैठा राहु काफी विशेष माना गया है। लग्न व्यक्ति का शरीर होता है और यही पर बैठा राहु संपूर्ण व्यक्तित्व को प्रभावित करने में सक्षम होता है। राहु का प्रभाव/Rahu ka Prabhav व्यक्ति को जिज्ञासा, भ्रमित, चतुर, कुशल, दबंग, उत्साहित, महत्वाकांक्षी और लापरवाह भी बनाता है।
More Information : - https://www.vinaybajrangi.com/blog-hindi/rahu-lagna-rashi-me/
