JustPaste.it

New Zealand के खिलाफ Kohli का बल्ला खामोश, इंजमाम ने Virat को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला खामोश, इंजमाम ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान

 

Virat Kohli (विराट कोहली) को अपनी तकनीक में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

(New Zealand) न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी मार खाने के बाद (Virat Kohli)  विराट कोहली की चारों तरफ आलोचना हो रही है। कोहली ने इस टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में कुल 38 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ कीवी टीम ने दो मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड ने India (भारत) को 10 विकेट से हराया तो वहीं दूसरे मैच में 7 विकेट से मात दी।

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने…

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला खामोश, इंजमाम ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का Pakistan (पाकिस्तान) के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने बचाव किया है। उन्होंने कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। भरोसा जताते हुए इंजमाम ने कहा कि कोहली मजबूती के साथ वापसी करेंगे। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोग कोहली की तकनीक को लेकर बात कर रहे हैं। जिसे लेकर में काफी हैरान हूं। क्योंकि कोहली ने इसी तकनीक से इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं, आप कैसे उनकी तकनीक पर सवाल उठा सकते हो।

Kane Williamson ने कहा कि Virat, Rohit नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से…

इंजमाम उल हक ने आगे कहा कि खिलाड़ी के करियर में ऐसा भी दौर आता है जब वो चाह कर भी रन नहीं बना पाता। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली को अपनी तकनीक में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए और मुझ विश्वास है कि कोहली मजबूती के साथ वापसी करेंगे।