Collagen Thread Lift Facials से पाए खोयी हुई त्वचा वापस
अपनी सेहत और अपने चेहरे की खुबसुरती को बरकरार रखने को लिए जिम जाते हैं और वहां एक्सरसाइज करते हैं।
आज की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग इतने बिजी हो गए हैं कि उनके पास खुद की सेहत के लिए टाइम नहीं है। जिसके कारण वो बुढ़ापे की तरफ बढ़ने लगते है। अपनी सेहत और अपने चेहरे की खुबसुरती को बरकरार रखने को लिए जिम जाते हैं और वहां एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन अलग-अलग प्रोडक्ट यूजर्स करने से मुख्य रूप से महिला के चेहरे पर जल्दी ही कम उम्र में झुर्रियां और धब्बें आ जाते हैं। जिसके लिए महिला हजारों रूपये ब्यूटी पार्लर में लगाती है। तो वहीं ब्यूटी इंडस्ट्री में हमेशा एक नए और अधिक प्रभावी उपचारों की मांग की जाती है। बता दें कि ये ब्यूटी ट्रीटमेंट ‘कोलेजन थ्रेड लिफ्ट’ आज कल ट्रेंड कर रहा है।
होली पर कैसे बचाएं अपनी त्वचा को हानिकारक रंगों से…
कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल की मदद से आप अपनी झुर्रियों और धब्बें वाली त्वचा को निखरी और दमकती त्वचा बना सकते हैं। तो वहीं इस ट्रीटमेंट में कॉपर का इस्तेमाल काफी अच्छा रहेगा। दरअसल, कॉपर में कई मात्रा में शक्तिशाली जैव रासायनिक गुण पाए जाते हैं। जोकि त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तो आइए आपको बताते है कि यह कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल कैसे यूज किया जाता है।
Blackheads, Pimples जैसे Skin Problems को इस आसान तरीके करें दूर….
- इस फेशियल के क्लींजर को यूज करके चेहरे की खराब त्वचा को साफ किया जा सकता है। इसके अलावा ये एक्सट्रा ऑयल और मेकअप को हटाने में लिए यूज करें।
- इसके बाद ब्लैक व्हाइटहेड्स और डेड स्किन को हटाने के लिए एक कोलेजन स्क्रब का यूज करें।
- ये करने के बाद 12 से 15 मिनट के लिए कोलेजन क्रीम से चेहरे की मालिश करें। जिससे प्राकृतिक रूप से त्वचा की मरम्मत होती है।
- ये हो जाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए कोलेजन पैक लगाएं और बाद में उसे गीली रूई से चेहरे को साफ करें। इससे आपकी त्वचा में चमक देखने को मिलेगी।
- अब एक बार चेहरा साफ हो जाने के बाद अपने चेहरे पर कोलेजन सीरम का छिड़काव किया जाता है।
- इसके बाद धागों को माथे पर, ठोड़ी पर लगाया जाता है। इसके बाद अल्ट्रासोनिक किरणों को इन थ्रेड्स पर लागू किया जाता है, जिससे यह त्वचा के अंदर गहराई तक प्रवेश कर सकता है।
- इसके बाद अगले 24 घंटों तक थ्रेड्स पर किसी भी प्रकार का कोई प्रॉडक्टा यूज नहीं करना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोलेजन फेशियल 20 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को करना चाहिए। वो भी जिन लोगों के माथे पर झुर्रियां नजर आती है, उन्हें ये फेशियल कराना चाहिए। यहाँ भी देखे