JustPaste.it

एयरपोर्ट पर मुँह छुपाते दिखे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान !

Kartik Aaryan अपनी अगली Film में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर

Kartik Aaryan और Sara Ali Khan अपनी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उनका एक  Video  सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्होंने भीड़ से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है।

एक्टर Kartik Aaryan (कार्तिक आर्यन) और Sara Ali Khan (सारा अली खान) जल्द ही फिल्म Love Aaj Kal (लव आज कल) में नजर आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब कार्तिक और सारा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि, इन दिनों ये दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उनका एक  Video (वीडियो) सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उन्होंने भीड़ से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है।

Love Aaj Kal: Kartik Aaryan ने शेयर किया फनी मीम,

Chennai Express का Sequel बनाएंगे Rohit Shetty , Shahrukh की जगह लेगा…

दरअसल, कार्तिक और सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन के लिए Ahmedabad (अहमदाबाद) पहुंचे। जहां उन्होंने भीड़ से बचने के लिए एयरपोर्ट पर मास्क और दुपट्टे का सहारा लिया। बता दें कार्तिक ने मास्क से अपना चेहरा ढक लिया तो वहीं सारा ने दुपट्टे से अपना चेहरा छिपा लिया। दोनों अपने फैन्स से एयरपोर्ट पर बचना चाहते थे, लेकिन उनकी ये चाल ज्यादा काम नहीं आई, दरअसल, मुंह ढकने के बावजूद एक फैन दोनों को पहचान लिया और उनके साथ एक स्पेशल तस्वीर भी ली। वहीं अब फैंस के साथ ली ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है।

Happy Birthday Abhishek Bachchan- ऐश्वर्या ने पति अभिषेक का मनाया बर्थडे,…

बता दें इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कार्तिक ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टीशर्ट और ओरेंज जैकेट में काफी कूल लग रहे हैं तो वहीं, सारा अपने एथिनिक लुक व्हाइट फ्लोरल सलवार सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामें भी दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि कार्तिक और सारा की ये फिल्म वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर रिलीज होगी। फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी अपना कमाल दिखाएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया है।