JustPaste.it

Know The Symptoms Of Low Sexual Hormones Leval

Testosterone deficiency

 

अगर आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी है तो लाजमी है की आप स्तम्भन दोष, शीघ्र स्खलन, स्टैमिना की कमी, (Erectile dysfunction and Premature Ejaculation) यौन ऊर्जा का अभाव जैसी यौन समस्याओं से जूझ रहे होंगे। दरअसल, टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के मदद से ही पुरुषों की यौन क्रिया संचालित होती है। इस हॉर्मोन के पर्याप्त मात्रा में होने से स्टैमिना बना रहता है तथा यौन जीवन सुखमय होता है। टेस्टोस्टेरोन सेक्स हॉर्मोन सिर्फ पुरुषों में पाया जाता है इसलिए इसे पुरुष हॉर्मोन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अनाबोलिक स्टेरॉइड है, जो शरीर की मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है। यह हॉर्मोन यौन विशेषताओं को बढ़ावा देता है जैसे कि मांसपेशियों और हड्डियों का शरीर में वृद्धि होना, शरीर में बालों की वृद्धि आदि। इसके असंतुलित हो जाने से यौन क्रिया प्रभावित होती है और जीवन तनावपूर्ण व्यतीत होता है। यौन क्रिया के प्रभावित हो जाने से पुरुष अपने महिला पार्टनर को शारीरिक सुख देने में तथा संतुष्ट करने में असमर्थ होता है। महिला पार्टनर पुरुष के प्रदर्शन से (Ayurvedic Medicine for Long Lasting) खुश नहीं होती जिससे रिश्ते में कड़वाहट और दूरियां बढ़ने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। इसके कम होने से यौन क्रिया के आलावा कई अन्य बदलाव देखने को मिलते है।

 

टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने से होने वाली अन्य समस्याएं:-

 

symptoms of low sexual hormone level

  • बहुत ज्यादा थकान महसूस करना
  • यादाश्त कमजोर होना
  • मूड में बदलाव
  • हड्डियों का कमजोर होना
  • शरीर के कुछ हिस्सों से बालो का कम होना

शारीरिक सम्बन्ध एक ऐसी क्रिया है जो पुरुष/महिला के बीच प्यार और नजदीकियां बढ़ाता है। तो क्या कुछ कारणों की वजह से इस रिश्ते में दूरियां बढ़ना उचित है? बिल्कुल नहीं, तो आइये जानते है की कैसे टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन को बढाकर स्टैमिना में सुधार तथा शीघ्र स्खलन जैसी यौन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली तमाम रासायनिक दवाइयों का सेवन करते है। इन दवाओं से केवल क्षणिक सुख मिलता है पर स्थायी समाधान नहीं मिलता है तथा दुष्प्रभाव का भी डर बना रहता है। तो आइये जानते है टेस्टोस्टेरोन लेवल बढाकर यौन समस्या से छुटकारा पाने का नेचुरल उपाय।

 

टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने वाले प्राकृतिक तत्व:-

  • हरी पत्तेदार सब्जियां
  • अनार
  • अदरक
  • फैट वाली मछली और फिश ऑयल
  • शहद का सेवन
  • प्याज

ये है कुछ प्राकृतिक तत्व जिनके नियमित सेवन से टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है इसके आलावा कुछ उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेदिक जड़ीबूटियां है जो टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने में मददगार साबित होती है। जैसे:- अश्वगंधा, शतावरी, गोक्षुरा, श्वेत मूसली, शिलाजीत। ये जड़ीबूटियां टेस्टोस्टेरोन वर्धक (Ayurvedic Testosterone Booster) के रूप में काम करती है तथा यौन जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होती है।

 

how to increase testosterone hormone

 

टेस्टोस्टेरोन बढाकर यौन जीवन में रोमांच लाने वाली आयुर्वेदिक दवा:-

अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, सफेद मुसली, अभ्रक भस्म, वांग भस्म, मकरध्वज जैसी 13 बेहतरीन गुणवत्ता वाली जड़ीबूटियों को उचित मात्रा में मिश्रित करके “बुल राइडर कैप्सूल” का निर्माण किया गया है। यह एक प्रीमियम आयुर्वेदिक उत्पाद है जो आरोग्य विभाग द्वारा प्रमाणित है तथा साथ ही इस कंपनी को GMP और ISO द्वारा स्वीकृत प्रदान किया गया है। इसके उपयोग से टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन में बृद्धि होती है, मांशपेशियों का निर्माण होता है, स्तम्भन दोष, शीघ्रपतन, (Ayurvedic Medicine For Ed And Pe) जैसी यौन समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। तो करिये मजबूत यौन जीवन की शुरुआत, बुल राइडर कैप्सूल के साथ।

 

ayurvedic medicine for long lasting in bed

Disclaimer:- The result of this product may vary from person to person.

 

Content Source:- https://www.arayurveda.com/blogs/

 

For more info call us today: +919558128414

 

Visit My Link:- https://www.arayurveda.com/products/bull-rider-capsule/

 

Email:- info@arayurveda.com, care@arayurveda.com