JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 15, 2024

Dear India Tv - महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनसीपी-एसपी नेता Sharad Pawar का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये बूढ़ा आदमी अब नहीं रुकेगा, चाहे मैं 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का. महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानी मंगलवार को किया जाएगा. इस बीच एनसीपी-एसपी नेता Sharad Pawar ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ युवा लड़के हाथ में बोर्ड लेकर खड़े थे. उसमें मेरी तस्वीर थी. जिसमें लिखा था 84 साल पुराना. तुम चिंता मत करो। हमें बहुत दूर तक जाना है. ये बुड्ढा नहीं रुकेगा.

चाहे मैं 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का.. ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाएगा. दरअसल, Sharad Pawar चुनाव से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ युवा लड़के हाथ में एक बोर्ड लेकर खड़े थे.

आइये देखते है :- dearindiatv.com

यह भी देखे :- NCP नेता की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, दो गिरफ्तार

sharadpawar.jpg