Delhi : दिल्ली के नांगलोई इलाके की रहने वाली सोनिया, जिसे सोना भी कहा जाता था, अपने प्रेमी के प्रति बेहद समर्पित थी और अक्सर उसे “भूत” कहकर बुलाती थी। उसका यह प्यार उसे जीवन का साथी समझ बैठा था, लेकिन ये प्रेम कहानी एक भयानक अंत पर पहुंच गई। करवा चौथ के दिन, अपनी ज़िंदगी को संवारने का ख्वाब लेकर सोनिया अपने इस “भूत” यानी सलीम से मिलने घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि उसी सलीम ने उसकी हत्या कर शव को रोहतक के जंगल में दफना दिया।
Delhi : सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनिया अपने इंस्टाग्राम पर “I love Bhoot” लिखती थी और घर में भी फोन पर बात करते हुए खुद कहती थी कि वो अपने “भूत” से बात कर रही है। सोनिया के परिवारवालों को भी यह मालूम था कि वह किसी से प्यार करती है, लेकिन यह नहीं पता था कि असल में उसका प्रेमी सलीम था। पहले उसे सिर्फ संजू के नाम से ही जानते थे।
आइये देखते है :- dearindiatv.com
यह भी देखें :- तिरूपति के होटलों को धमकी भरे ईमेल, क्या है इसके पीछे का सच?