JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 25, 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे Zeeshan Siddique को अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं. Zeeshan Siddique वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक हैं और इस बार एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को टिकट दिया है।

चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ के साथ एनसीपी में शामिल होते ही अजित पवार ने जीशान को अपनी ही सीट बांद्रा ईस्ट से टिकट दे दिया. इसके अलावा इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव-कवथे महाकाल से संजयकाका रामचंद्र पाटिल, अणुशक्ति नगर से सना मलिक, वडगांव शेरी से सुनील तिंगरे, शिरूर से ज्ञानेश्वर (मौली) कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया गया है।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति गठबंधन में बढ़ी सक्रियता!

untitleddesign2.jpg