JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 22, 2024

Dear India Tv - मध्य प्रदेश की मशहूर अधिकारी IAS Shailbala Martin ने हाल ही में मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. IAS Shailbala Martin ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर देर रात तक बजते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। वह कहती हैं कि इस ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.

इस पोस्ट के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई, वहीं कांग्रेस ने इसे वाजिब सवाल बताया. IAS Shailbala Martin की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए संस्कृति बचाओ मंच जैसे हिंदू संगठनों ने खुलकर विरोध जताया. मंच के अध्यक्ष पंडित चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू मंदिरों में मधुर आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण किया जाता है, जो किसी के लिए भी कष्टदायक नहीं होता है  |

उन्होंने कहा कि मंदिरों की तुलना मस्जिदों से नहीं की जानी चाहिए, जहां दिन में पांच बार अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होता है. तिवारी ने आगे कहा कि शैबाला मार्टिन ने कभी मुहर्रम के जुलूस पर पथराव होते नहीं देखा, लेकिन हिंदू जुलूस पर पथराव की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने मार्टिन से सवाल किया कि उन्हें हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- बड़ा बयान कांग्रेस बीजेपी से बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है

iasshailbalamartin.jpg