Apaar ID Card Kya Hai: Apaar ID कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक मह्त्वपुर्न योजना है जिसमें स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट कि डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने और कहीं पर भी प्रमाणित करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। APAAR ID जिसका पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एक पहचान प्रणाली को बनाना है
इसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एक पहचान प्रणाली को बनाना है जिससे भारत मे किसी भी जगह पर एक क्लिक से उस स्टूडेंट कि सभी दस्तावेज आसानी के साथ कहीं पर भी डिजिटल रूप से उप्लब्ध हो जाए जहां इसकी जरुरत हो। इसे बेहद असानी के साथ बनाया जा सकता है। Apaar ID(Automated Permanent Academic Account Registry) इस योजना को भारत सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत लागू कि गई है। Apaar ID Card कैसे बनाए और कहा से डाउनलोड करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए जा रहे लिंक ओपन करें
Read For More Detail Click Here
Apaar ID Kya Hai? Apaar ID Download अपार आईडी क्या है?अपार आईडी डाउनलोड कैसे करें?