JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 22, 2024

Dear India Tv - Bihar के बेगुसराय से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग टीचर 19 अक्टूबर से लापता था. टीचर की तलाश में जुटी पुलिस जिस हालत में उसका शव मिला, उसे देखकर हैरान रह गई |

परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग पढ़ाता था और सब इंस्पेक्टर भर्ती एसएससी भर्ती प्रतियोगिता की तैयारी भी कर रहा था. परिजनों की मानें तो उसकी हत्या गांव के पास ही कहीं की गयी है, क्योंकि बोरे में बंधी रस्सी का इस्तेमाल एनटीपीसी में कोयला लोड करने में किया जाता है. अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बिट्टू को इतनी बेरहमी से कई टुकड़ों में काटकर किसने और क्यों मारा।

इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बोर से युवक का शव बरामद कर लिया गया है. सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. Bihar पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि बिट्टू पटना जाने की बात कह कर घर से निकला था |

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- बीजेपी के खिलाफ क्यों बोली आम आदमी पार्टी?

bihar11.jpg