JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 18, 2024

Dear India Tv - भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए। Rishabh Pant के घुटने पर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. ये वही घुटना है जिसकी सर्जरी वे पहले भी करा चुके हैं, जो उनके सड़क हादसे के बाद कराई गई थी. एहतियात के तौर पर Rishabh Pant को मैदान से बाहर भेज दिया गया और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.

Rishabh Pant की चोट और हालत

37वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जड़ेजा की एक गेंद Rishabh Pant के घुटने पर लगी। गेंद थोड़ी नीची रही और सीधे Rishabh Pant के पैर पर लगी, जिस पर वह पहले सर्जरी करा चुके थे. चोट के कारण Rishabh Pant को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग शुरू कर दी। हालांकि, ज्यूरेल के लिए सिर्फ विकेटकीपिंग करना ही संभव है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, घायल खिलाड़ी की जगह आने वाले विकल्प को बल्लेबाजी की इजाजत नहीं है |

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले शख्स को दी जमानत?

rishabhpant.jpg