बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें Bina kisi atm card ke atm se paise kaise nikale : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एक नई सुविधा दी जा रही है। जिसमें आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते है । आज के इस पोस्ट में आप Card less Cash Withdrawal कैसे कियाजाता है या आप बिना किसी ATM Card के पैसे कैसे निकाल सकते है इसके बारे मे विस्तार से जान पाएंगे।
Cardless Cash Withdrawal SBI: कार्ड रहित नकद निकासी एसबीआई
सबसे पहले SBI Bank मे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको SBI Bank के ऑफिसयल ऐप Yono SBI App को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करें और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते जाए:
Cardless Withdrawal — YONO App
1.Yono SBI ऐप ओपन : बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Yono ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर Username, Password और Captcha Code को फील कर दे । आपको ये सभी जानकारी फील करके Next Submit पर क्लिक कर दे ।
2. Yono Cash ऑप्शन पर क्लिक : जब आप यहाँ पर लॉगिन हो जाएँगे तब आपको यहाँ पर Yono ऐप का Homepage ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको Yono cash का option आएगा बिना एटीएम के पैसे निकालाने के लिए आपको Yono cash के option पर क्लिक कर दे
3. ATM ऑप्शन पर क्लिक करें: यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे ATM और Merchant Pos यहाँ आपको ATM पर क्लिक कर दे ।
4. 6 अंको का योनो पिन बनाये : अब आपसे 6 अंकों का योनो कैश पिन डालने के लिए कहा जायेगा।यहाँ पर आपको कोई भी 6 अंकों के पिन को भरना है और next बटन पर क्लिक कर दे । इन 6 अंक के पिन को याद रखे क्योंकि इसकी जरुरत आपको एटीएम से पैसे निकालते समय पड़ेगी। यह पिन आपको एटीएम मशीन में एंटर करना होगा ।
5.अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाए: अपने नजदीकी बैंक के एटीएम मशीन में जाए। एटीएम मशीन की स्क्रीन में आपको Yono sb i का ऑप्शन मिलेगा । बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
6. अमाउंट भरें और सबमिट करें: अमाउंट डालने का जो ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कर दे । एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है, उतना अमाउंट यहाँ पर भार दे । इसके बाद Correct बटन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दे ।
7. Yono Cash पिन : अब स्क्रीन पर आपसे योनो कैश पिन माँगा जायेगा। यहाँ पर आपको वही 6 अंकों का पिन डालना है जो आपने अपने मोबाइल से बनाया था 6 अंकों का पिन एंटर करके Correct ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
8. बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले: योनो कैश पिन फील करने के बाद आपको पिन कोड को एक बार वेरीफाई कर ले । जैसे ही आपका योनो कैश कोड वेरीफाई हो जाएगा तब आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे ।
अब आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है।
Cardless Cash Withdrawal SBI ATM Card
UPI का उपयोग करके एटीएम से नकदी कैसे निकालें | एसबीआई योनो
के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले ?
यदि आपको बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालने है ,तो आप अपने UPI ID कि मदद से पैसे निकाल सकते है । इसके लिए आपके पास आपकी UPI ID होनी चाहिए जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ऐड किया गया हो।
आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे तभी निकाल पाएंगे जब आपने अपने बैंक अकाउंट को नेट बैंकिंग या बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप पर रजिस्टर किया हुआ है। आप अपने बैंक का ऐप यूज करते है तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
Read more Click Here विस्तार पुर्वर्क् जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale