JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 15, 2024

Bahraich Violence : यूपी एसटीएफ की 5 टीमें भी बहराईच में तैनात की गई हैं. मौके पर एसटीएफ के दो सीओ, 3 एडिशनल एसपी भी पहुंच गए हैं. मौके पर एसटीएफ की दंगा नियंत्रण गाड़ी को बुलाया गया है. यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अधिकारियों को फील्ड में तैनात किया गया है. मौके पर दो एएसपी और चार डिप्टी एसपी के साथ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) और पीएसी भी भेजी गई है. अब जिले में पीएसी की 10 कंपनियां, सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की 2 कंपनियां तैनात हैं।

Bahraich Violence : इतना ही नहीं, यूपी एसटीएफ की 5 टीमों को भी बहराइच में तैनात किया गया है. मौके पर एसटीएफ के दो सीओ, 3 एडिशनल एसपी भी पहुंच गए हैं. मौके पर एसटीएफ की दंगा नियंत्रण गाड़ी को बुलाया गया है. बहराइच में हालात पर काबू पाने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश खुद सड़क पर उतर आए हैं. वहां एडीजी गोरखपुर जोन पहले से मौजूद हैं. इसके अलावा बहराइच के महसी इलाके में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. आसपास के दूसरे जिलों से भी फोर्स तैनात करने की बात चल रही है।

आइये देखते है :- dearindiatv.com

यह भी देखे :- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

bahraichviolence1.jpg