JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 24, 2024

Up News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में इन दिनों लोग बेहद खौफ में जी रहे हैं। इस डर की वजह एक जहरीला सांप है, जो गांव के कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही यह सांप अपने बिल से बाहर निकलता है और लोगों को काटना शुरू कर देता है. पिछले कुछ दिनों में इस सांप ने 5 लोगों को काटा है, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है |

Up News : नागिन के ‘बदले’ की चर्चा

गांव वालों का मानना है कि सांप ‘बदला’ ले रहा है. कुछ दिन पहले घर में सो रही पूनम नाम की महिला और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को सांप ने काट लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव के लोग अभी इन मौतों से उबर भी नहीं पाए थे कि अगले दिन एक और युवक और एक महिला को सांप ने काट लिया. हालांकि, उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी जान बचा ली गई।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- नाना पटोले की जीत महाराष्ट्र की राजनीति में क्या बदलाव लाएगी?

upnews2.jpg