JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 26, 2024

Gurugram Fire News : Gurugram के एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. यह आग सरस्वती एन्क्लेव स्थित एक मकान में लगी. दरअसल, देर रात सरस्वती एन्क्लेव के जे ब्लॉक स्थित एक मकान के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. घटना के वक्त मृतक के परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस हादसे में कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई |

Gurugram Fire News : वे हवा महल के जे ब्लॉक के पास एक कमरे में किराए पर रहते थे। वहीं, गुरुग्राम में आग लगने की दूसरी घटना बसई रोड से सामने आई। यहां एक मकान में आग लगने से कई लोग वहां फंस गए और अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल सभी महिलाओं और बच्चों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है|

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- क्या विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच होगी आमी जे तोमर 3.0 की टक्कर?

gurugramfirenews.jpg