मोदी के केजरीवाल पर ताबड़तोड़ वार, दिल्ली की दूसरी रैली में पीएम का धमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं पीएम ने रैली में नागरिकता संशोधन कानून का भी जिक्र किया।

Delhi Election 2020: अमित शाह को केजरीवाल की चुनौती, कहा जल्द करों मुख्यमंत्री की…
मोदी ने कहा कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है। लोगों को गलत जानकारियां दी जा रही हैं। लोगों को सीएए के खिलाफ भड़काकर हिंसा फैलाने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को जिक्र करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने इशारों इशारों में ही अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को उठाया। पीएम ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई थी तो यहां कि सरकार ने सवाल उठाये थे। तो ऐसी सरकार को लेकर आपके मन में गुस्सा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पहली रैली के बाद अब द्वारका में इतनी भीड़ देखकर कुछ लोगों की नींद उड़ गई होगी। क्योंकि चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में इतनी भीड़ रैली में आना 11 फरवरी के नतीजों को बीजेपी के पक्ष में आने की तरफ इशारा करती है। पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता को ना तो रोड़े अटकाने वाली सरकार चाहिए और ना ही उलझाने वाली सरकार। दिल्ली की जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो उनकी बातें सुन सके और बीजेपी ने हमेशा गरीब जनता की आवाज सुनी है।