JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Mar 16, 2020

11 रुपये में बाबा करता था कोरोना का इलाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

coronawalebaba696x392.jpg

बाबा के इस ताबीज के चर्चे अब लखनऊ से बाहर भी तेजी से हो रहे हैं कि आखिर जिस वायरस को लेकर दुनिया भर के तमाम मेडिकल साइंटिस्ट गहन शोध अध्यन कर रहे है भला उस वायरस का इलाज एक ताबीज से कैसे संभव है।

नोएडा: एक और जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर डरी सहमी सी है तो वहीं इस वायरस को लेकर लोगों की दुकानदार भी शुरु हो गई है। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से बचने के लिए एक बाबा ने दावां किया है कि वो महज ग्यारह रुपए के ताबीज से दुनिया भर के लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकता है। जीं हां आपको ये खबर पढ़कर अटपटा जरुर लग रहा होगा लेकिन ये खबर सवा सोलह आना सही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गलियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में साफ-साफ लिखा हुआ है कि अगर आपके पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं है तो हमारे यहां आएं और ग्यारह रुपये का ताबीज लें औऱ कोरोना से हिफाजत पाएं। 

बाबा की इस दुकानदारी की खबर जैसे ही लखनऊ पुलिस को हुई, पुलिस ने तुरंत बाबा को गिरफ्तार कर लिया। वजीरगंज के इंस्पेक्टर दीपक दुबे की माने तो राजधानी में कई जगहों पर कोरोना भगाने के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर बाबा को गिरफ्तार किया गया।

बाबा के इस ताबीज के चर्चे अब लखनऊ से बाहर भी तेजी से हो रहे हैं कि आखिर जिस वायरस को लेकर दुनिया भर के तमाम मेडिकल साइंटिस्ट गहन शोध अध्यन कर रहे है भला उस वायरस का इलाज एक ताबीज से कैसे संभव है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जूझ रहे हैं। वहीं भारत में कोराना वाले मरीजों की संख्या सौ से बढ़कर एक सौ सात हो गई है। आगे भी पढ़े