JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 19, 2024

IND VS NZ 1ST TEST : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा है और उसका स्कोर 320 रन के पार पहुंच गया है, जिसमें सरफराज खान ने शानदार शतक लगाया और ऋषभ पंत अर्धशतक के करीब हैं. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाए, जिसमें रचिन रवींद्र के 134 रन ने अहम भूमिका निभाई. जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई, जो भारत के टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर में से एक है |

IND VS NZ 1ST TEST : भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद जोरदार रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. हालांकि, यशस्वी जयसवाल को अजाज पटेल ने स्टंप कर दिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 52 रन बनाए और उन्हें भी पटेल ने आउट किया. इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने भारतीय पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़े. कोहली ने 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था |

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म, छात्रों ने कॉलेज की संपत्ति में लगाई आग

indvsnz1sttest.jpg