JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 25, 2024

IND vs NZ 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। न्यूजीलैंड के पहली पारी में बनाए गए 259 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने लंच तक अपने 7 विकेट खोकर मात्र 107 रन बनाए हैं। इस स्थिति के चलते भारत अब भी न्यूजीलैंड से 152 रन पीछे है।

IND vs NZ 2nd Test : दूसरे दिन भारत ने 1 विकेट पर 24 रन से शुरुआत की, लेकिन उसकी पारी जल्द ही ध्वस्त हो गई। पहले शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने साझेदारी निभाई, परंतु गिल के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मिचेल सैंटनर ने  विराट कोहली को केवल 1 रन पर बोल्ड किया, जबकि ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर चलते बने। सैंटनर ने चार विकेट लिए हैं और ग्लेन फिलिप्स ने भी दो विकेट चटकाए।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- अन्नू कपूर के बयान से 'चक दे ​​इंडिया' के मेकर्स में खलबली

indvsnz2ndtest11.jpg