वो जमाने लद गए, जब पैंट सूट सिर्फ पुरूष ही पहना करते थे। आज के समय में ऑफिस पार्टीज से लेकर आउटिंग्स तक महिलाएं भी पैंट सूट पहनना काफी पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, वे ओकेजन और अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए उसे कई अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। जिससे हर बार वे एक न्यू लुक क्रिएट कर पाएं। यहां तक कि बॉलीवुड डीवाज भी कई बार पैंट सूट लुक में नजर आ चुकी हैं। जेनेलिया देशमुख का पैंट सूट लुक भी काफी इंस्पायरिंग है। आप उनके लुक्स से आइडियाज लेकर अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं-