श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥
पावन पर्व 'दुर्गा अष्टमी' के अवसर पर सभी भक्तों, श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों हेतु मंगलकामनाएं!
जगज्जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ महागौरी के आशीर्वाद से सबके जीवन में समृद्धि और सौभाग्य का नित नया सवेरा हो, यही प्रार्थना है।