ये तीन शब्दों से मिलकर बना है। यूनिफॉर्म का मतलब होता है एकरूपता यानी एक समान। जो एक समान हो। वही यूनिफ़ॉर्मिटी जब कपड़ों में लायी गयी तो सभी एक-से कपड़े पहनने लगे और वह कपड़ा यूनिफॉर्म हो गया। सिविल शब्द दो पार्टियों के बीच अधिकारों को लेकर होते हैं। कोड का मतलब होता है बहुत सारे कानूनों का एक समूह। जैसे अपराध से जुड़े सारे कानूनों को भारतीय ढंड संहिता (आईपीसी) में एकट्टा किया गया है।
Read More - https://www.prabhasakshi.com/infographs/what-is-uniform-civil-code