पानी की जगह मिल रही है नल में शराब
अगर हम आपको कहे कि पानी की जगह शराब मिलेगी तो आपको कैसा लगेगा। भला पानी के दाम पर शराब कैसे।
अगर हम आपको कहे कि पानी की जगह शराब मिलेगी तो आपको कैसा लगेगा। भला पानी के दाम पर शराब कैसे। आपने अक्सर कहानियों में सुना होगा शराब के कुओं के बारे में लेकिन यहां शराब के कुए तो नहीं पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। दरअसल, केरल के त्रिसूर जिले के चलाकुडी गांव में बने सोलोमोन एवन्यू अपार्टमेंट में इस घटना की हकीकत सामने आ गई है। बता दें कि जब सोमवार को लोगों ने अपने रसोई का पानी वाला नल खोला तो उनकों अजीब सी गंध के साथ भूरे रंग का पानी आने लग गया। जिसका पता चलते ही खबर पूरे त्रिसूर के चलाकुडी गांव में फैल गई कि पानी के टैंक में शराब मिलाई गई है।
Nirbhaya Case : एक साथ ही दोषियों को होगी फांसी: दिल्ली…
जिसको लेकर जब स्थानीय निवासीयों ने नगर निगम के अधिकारियों को पूरी बात बताई और जांच प्रकिया शुरू हुई तो आबकारी विभाग की बात सामने आई। बता दें कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 4500 लीटर जब्त की शराब को एक मिट्टी के गड्ढे में फेंक दिया था। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है वो शराब मिट्टी में रीस-रीस के पानी के कुएं तक पहुंच गई। जो कि सोलोमोन एवन्यू के लोगों के पीने के पानी एक मात्र स्रोत है।
इस बात को लेकर गांव के जोशी मलियेक्कल ने बताते हुए कहा कि, जब पानी का रंग देखा तो में डर गया। तो सीधा शक पाइप में गड़बड़ी पर आया। जोशी ने अपनी बात बताते हुए कहा कि ‘मैंने रविवार को जैसे ही पानी के टैंक को भरने के लिए पंप को चलाया तो पानी का रंग देखकर मैं डर गया। पानी के गंध और उसके स्वाद से यह पुष्ट हो गया कि किसी ने पानी के अंदर शराब मिलाई है।’ उसके बाद इस बात को लेकर वहां के डेप्युटी एक्साइज कमिश्नर टीके सानू ने कहा कि कुएं को कम से कम आठ बार ‘साफ’ किया करा दिया है ताकि कुएं में से सारे शराब के अंश निकाल जाए। साथ ही उन्होंने वहां के नागरिकों को स्वच्छ पानी ना मिल जाने तक साफ पानी मुहैया कराने की बात भी कही है।