लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका भारत के इलेक्शन कमींशन ने आने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है ,
इसकी के साथ जैसे देश गर्मियों के तरफ बढ़ रहा है वैसे हे चुनाव प्रचार का पारा बढ़ना भी शुरू हो गया है।
इस बार के चुनाव सात चरणों में होंगे और हम सभी भारतीयों से निवेदन करेंगे की अपने भविष्य के लिए चुनाव में मतदान जरूर करे।
चलिए बात करते है , सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की जो भारत मजबूती से अपने NDA के साथियो के साथ देश की सत्ता बीते १० साल से संभाल रहे है। 2019 के चुनावो में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सहित सभी विरोधी दलों के पराजित कर एक भव्य दिव्या ऐसे जीत हासिल के थी।

AdBanao के साथ करे लोकसभा का प्रचार
भारत का सबसे ज्यादा फीचर वाला ब्रांडिंग app लाया है , इस लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन मटेरियल का डिजिटल खजाना ।
यहाँ आपको मिलेंगे , सभी पोलिटिकल पार्टी के पोस्टर्स , वीडियोस , ऑडियो जिंगल्स , व्हाट्सप्प स्टिकेर्स , ट्रेंडिंग रील, फ्री स्टेटस , चुनाव विशेष , स्पेशल फ्रेम्स , लोकसभा चुनाव के अति स्पेशल टेम्पलेट्स।
35 लाख से ज्यादा बिज़नेस की पहली पसंद है AdBanao App जो देता है फेस्टिवल और बिज़नेस के लिए 10 लाख से ज्यादा पोस्टर्स , 5 लाख से ज्यादा वीडियोस , 6000 से ज्यादा व्हाट्सप्प स्टिकेर्स के साथ 70 से ज्यादा फीचर्स।
Read the full blog only on Our Website https://www.adbanao.com/blog-details/abki-baar-400-paar-ya-congress-aayegi-isbar