बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जब-जब रैंप पर वॉक करने उतरी हैं तब-तब उन्होंने अपनी मौजूदगी से महफिल लूटी हैं। ऐसा ही नजारा बीती रात देखने को मिला, जब विश्व सुंदरी पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करने उतरीं। उन्होंने भूरे और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने श्रग और झुमके पहने हुए थे। कम मेकअप के साथ इस ऑउटफिट में अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थी। पेरिस फैशन वीक में अभिनेत्री की मौजूदगी मदहोश करने वाली थी।
Read More - https://www.prabhasakshi.com/bollywood/aishwarya-rai-bachchan-did-a-ramp-walk-in-paris-fashion-week-2023