JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Feb 20, 2020

बजट पेश होने के बाद सीएम योगी चले गोरखपुर, लगाएंगे जनता दरबार

c5348bbfe4a7654a3ce2c30baf279ffd.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपने पुराने ठिकाने यानी कि गोरखुपर में रहेंगे। इस दौरान वहां जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपने पुराने ठिकाने यानी कि गोरखुपर में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी वहां जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का अस्तित्व गोरखपुर से जुड़ा रहा है। अब जब उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट पेश हो गया हैं तो फुर्सत मिलने के बाद योगी अपने गढ गोरखपुर जा रहे हैं उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट मंगलवार को पेश कर दिया है।

अमित शाह से मुलाकात में शाहीन बाग मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं- केजरीवाल

जाहिर है कि सरकार ने इस बार राज्य के विकास के लिए 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का रुपए मसौदा तैयार किया है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। इस दौरान खन्ना ने अपनी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान किये गये तमाम विकास कार्यों का विवरण पेश भी किया।

शाहीन बाग: वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया SC का आदेश

बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में खड़े होकर अपनी सरकार की जमकर पीठ थप थपाई। वहीं पुलिस विभाग की तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए का फंड जारी किया है। इसके अलावा सरकार ने धार्मिक नगरी को उनकी पहचान को और अस्तित्व में लाने के लिए इसबार के बजट में धार्मिक जगहों पर सरकार ने अपना ध्यान केद्रिंत किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का ये बजट अगले साल की स्थिति को प्रमाणित करेगी और सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी है ये भी स्पष्ट होगी।