योगी सरकार ने बदले इन चार रेलवे स्टेशनों के नाम, 163 साल पूराने इलाहाबाद जंक्शन का भी बदला नाम
यूपी सरकार ने जिन चार स्टेशनों के नाम बदले हैं। उनमें इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागराज घाट शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला अब भी जारी है। पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। अब इस कड़ी में यूपी सरकार ने प्रयागराज के चार स्टेशनों के नाम भी बदल दिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई अनापत्ति के बाद आधिकारिक रुप से चार स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।
CAA: यूपी में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 950 प्रदर्नकारियों के खिलाफ केस दर्ज
इन चार स्टेशनों के बदले नाम
यूपी सरकार ने जिन चार स्टेशनों के नाम बदले हैं। उनमें इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागराज घाट शामिल हैं। इसमें सबसे पहले 163 साल पूराने इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिक्की का नाम बदलकर प्रयागराज छिक्की और प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है। अब इन सब स्टेशनों को इनके नये नामों से जाना जाएगा।
प्रियंका गांधी यूपी पुलिस पर फिर हुई हमलावर, योगी सरकार पर भी किया वार
ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब सूबे की योगी सरकार ने किसी स्टेशन का नाम बदला हो। इससे पहले भी योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रखा था। रेलवे स्टेशन के अलावा सूवे में कई जगहों के नाम भी बदले गए हैं। आगे भी पढ़े