मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है UGC-NET की नोटिफिकेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी जून 2020 में होने वाली UGC- NET परीक्षों के लिए जल्दी ही नोटिफ्केशन जारी।
NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) अपनी जून 2020 में होने वाली UGC- NET परीक्षों के लिए जल्दी ही नोटिफ्केशन जारी कर सकता है। बता दें कि ये NTA प्रोफेसर पद के लिए नेट और जूनियर रिसर्च स्कॉलर के लिए परीक्षा आयोजित करता है। जो दो बार करके होते है। इसमें कुल दो पेपर होते है। इसका पृपहला पेपर सामान्य ज्ञान का होता है इसके अलावा इसका दूसरा पेपर आपके विषय पर आधारित होता है। इसके साथ ही अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसकी नोटिफ्केशन मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। ये अपनी परिक्षा से करीब तीन महीने पहले ही परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर देता है।
इसमें पिछले साल की बात करें तो इसका पेपर 2019 में जून में हुई थी। लेकिन इसकी नोटिफिकेशन1 मार्च 2019 में ही जारी की दी थी। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी ये नोटिफिकेशन मार्च के पहले सप्ताह में आ ही जाएगी।
स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी का नया मौका, जानिए क्या खास इस बार
इस परिक्षा के दोनों पेपर 3-3 घंटे के होते हैं। सात ही ये सारी परिक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। पिछले साल यूजीसी नेट का एग्जाम जून 2019 में 20, 21, 24, 25, 26, 27 औ 28 जून में हुई थी। इसके एग्जाम के लिए प्रवेश सूचना सितंबर में जारी कर दी गई थी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in or ntanet.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते है साथ में आवेदन भी कर सकते है। इस पेपर को देने के लिए उम्मीदवार के पास 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग 50 प्रतिशत) अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा जो मास्टर डिग्री के फाइनल ईयर में पढ़ रहे है और जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे है वो भी इस परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।