JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Feb 20, 2020

Tamil Nadu: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 20 की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम की ओर जा रही थी।

Tamil Nadu (तमिल नाडु) के तिरुपुर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और कंटेनर ट्रक के बीच भीड़त होने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर कहा जा रहा है बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम की ओर जा रही थी। बता दें इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tamil Nadu: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 20 की मौत

 

मुजफ्फरनगर में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौके पर हुई…

मामले को लेकर अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार का कहना है कि बस में 48 लोग सवार थे, जिसमें से 16 पुरुषों और 4 महिलाओं की जान गई है। कहा ये भी जा रहा है कि मौत का आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है। केरल के परिवहन मंत्री A. K. Saseendran (ए०के० ससींद्रन) ने बताया, “मृतक और घायलों में ज्यादातर पलक्कड़, त्रिशूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं”। वहीं हादसे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि ट्रक गलत दिशा में खड़ा था।

तिरुपुर के जिला कलेक्टर विजयकार्तिकेयन ने भी बताया, “बस में सवार 48 लोगों में से करीब 20 लोग मारे गए हैं। हम पलक्कड़ कलेक्टर से बात कर रहे हैं. वह एक टीम भी भेज रहे हैं. हम शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और परिवारों को तत्काल राहत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. अन्य यात्रियों के लिए लाइफ सपोर्ट गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है।”

केरल के परिवहन मंत्री ए०के० ससींद्रन भी तिरुपुर में घटना स्थल का दौरा करेंगे। शशिधरन जल्द ही तिरुवनंतपुरम से रवाना होंगे।