तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का वीडियो वायरल, कहा- ‘प्यार में थप्पड़ मारने का लायसेंस नहीं है’
फिल्म Thappad के मेकर्स ने 14 फरवरी यानी की Valentine’s Day पर एक video release किया है, जिसे देखकर आप हौरान रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
फिल्म Thappad (‘थप्पड़’) के मेकर्स ने 14 फरवरी यानी की Valentine’s Day (वैलेंटाइन डे) पर एक video release (वीडियो रिलीज) किया है, जिसे देखकर आप हौरान रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इस वीडियो को Valentine’s Day (वैलेंटाइन डे) की जगह Violentine Day का नाम दिया गया है और इसे झगड़े के दिन के नाम से रिलीज किया गया है। बता दें कि ये वीडियो घरेलू हिंसा करने वाले लोगों के लिए एक कटाक्ष के तौर पर है।
शादी के बंधंन में बंधेंगे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन…
इस वीडियो को बहुत ही हल्के मिजाज का बनाया गया है लेकिन ये लोगों को काफी कुछ एहसास दिलाने के लिए काफी है। इस वीडियो में Taapsee Pannu (तापसी पन्नू) के घर पर एक परिवार रिश्ता लेकर आता है जिसमें दूल्हे के परिवाल वाले तापसी के परिवार से थप्पड़ पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो क्लिप में ये दिखाया गया है की लोग इस तरह के व्यवहार को हमारे समाज में कितना सामान्य मानते हैं। वहीं अगर बात की जाए इस वीडियो के खत्म होने की, तो खत्म होने से पहले ये वीडियो एक प्रभावशाली और बहुत जरूरी संदेश देता है। जो दर्शकों से पूछता है – क्या प्यार आपको थप्पड़ मारने का लाइसेंस देता है? वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने comment box (कमेंट बॉक्स) में अपनी राय भी दी है।
Mouni Roy ने समंदर किनारे कराया Photoshoot, तस्वीर देख फैंस हुए…
एक यूजर ने लिखा, “घरेलू हिंसा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ये बहुत अच्छा कदम है. लेकिन मुझे पता नहीं ये काम करेगा या नहीं. जो लोग घरेलू हिंसा करते हैं वो भावनाओं या लोगों की अपील पर रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं. उन्हें बस ताकत और डर से फर्क पड़ता है. किसी भी महिला के लिए सबसे अच्छी चीज है उसका आत्मनिर्भर होना और उसका शिक्षित होना.” इसी तरह दर्शक इस वीडियो को देखकर रिएक्शन दे रहे है।
बता दें किस इस फिल्म में शादी के बाद पुरुषों और महिलाओं के संबंध के बारे में बताया गया है। इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा है जिन्होंने ऐसी महिलाओं की कहानी को शेयर किया है जो अपने रिश्ते को साझा करने के लिए आगे आई हैं। ये फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।