जापान धरती से लेकर दूसरे ग्रहों तक ट्रेन चलाएगा। यह बात कल्पना में भी असंभव लगता है। लगता है जैसे कि कोई मज़ाक कर रहा है। लगेगा भी क्यूँ नहीं, कोई हवाई जहाज या रॉकेट की तो बात हो नहीं रही है जो हवा में उड़ा कर चलाया जाएगा। यहाँ बात हो रही है धरती से चंद तक ट्रेन चलाने की बात और इसके लिए चाहिए रेलवे ट्रैक जिस पर ट्रेन चलेगा, पर खुले अंतरिक्ष में ट्रैक (पटरी) बिछेगा कैसे ? तो आइए आज का यह आर्टिकल काफी नॉवलेजेबल और मजेदार होने वाला है।
भारत में आज भी कई ऐसे गाँव और शहर है जो अच्छी सड़क और रेल मार्ग से जुड़े नहीं है। जहाँ गाँव से शहर जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। ऐसे में अगर धरती से लेकर चाँद तक रेल मार्ग बनाने की बात हो तो कैसा लगेगा। कहाँ धरती पर रेलवे लाइन बिछा नहीं पा रहे हैं और बात आसमान में रेल चलाने की हो तो क्या आपको मज़ाक नहीं लगेगा। और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यह सचमुच में संभव है।
दरअसल, चाँद और मंगल ग्रह पर जाने और वहाँ मानव बस्तियां बसाने को लेकर कई देश लगातार प्रयास कर रहा है। इसमें अमेरिका के एलन मस्क की SpaceX में सबसे अनोखे प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में काम चल रहा है और उनका कहना है कि बहुत जल्द प्रत्येक दिन मंगल के लिए 3 अंतरिक्ष यान 300 लोगों को लेकर रवाना होगा। परंतु,जापान ने मिशन मून और मंगल के लिए जो विज़न हाल ही में पेश किया है, उसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। असल में बात ये है कि जापान के क्योटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की एक टीम, फ्यूचर प्रोजेक्ट पर काम करनेवाली जापानीज कंपनी काजिमा कार्पोरेशन के साथ मिलकर अंतरिक्ष में चाँद और मंगल तक सफर करने के लिए बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पेश किया है।