पीएम मोदी का राहुल पर तंज, ठहाकों से गूंज उठा सदन
राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर खूब बरसे। लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का जिक्र करते हुए कई बात कही।
Shaheen Bagh में बनाया जा रहा सूइसाइड बॉम्बर का जत्था: Giriraj Singh
जब पीएम मोदी लोकसभा में बोल रहे थे तो एक समय ऐसा आया जब राहुल गांधी बीच में बोलने लगे। उस वक्त मोदी ने राहुल को घेरते हुए कहा कि मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा हूं, लेकिन करंट पहुंचने में देरी हो गई। बहुत सी ट्यूबलाइट का ऐसा ही होता है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्हें ट्यूबलाइट बोल दिया। जिसके बाद लोकसभा में हंसी गूंजने लगी। वहीं इस दौरान मोदी ने राहुल के उस बयान पर जिक्र किया जिसमें राहुल ने कहा था कि देश के युवा 6 महीने बाद नरेंद्र मोदी को डंडे मारकर भगा देंगे। जिस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि मैं इन 6 महीनों में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा ताकि मुझे डंडे खाने की खाने की आदत हो जाए।
लोकसभा में 100 मिनट तक बोले मोदी, विपक्ष को जमकर लताड़ा
आपको बता दें, राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जिस तरह से भाषण दे रहे हैं। 6 महीने बाद ये घर से बाहर भी नहीं निकलेंगे। इन्होंने युवाओं को रोजगार नहीं दिया, युवा इन्हें डंडे मारेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।