JustPaste.it

Congress का Gujarat के डिप्टी CM को ऑफर- 20 विधायक लेकर आएं, बनें CM

कांग्रेस का गुजरात के डिप्टी CM को ऑफर- 20 विधायक लेकर आएं, बनें CM

विरजी ठुमरने द्वारा उठाए गए इस बवाल पर भाजपा, नितिन पटेल के बचाव में उतर आई है।

राज्यसभा की खाली हो रही चार सीटों पर 26 मार्च को होने जा रहे मतदान से पहले Gujarat (गुजरात) में सियासी पारा चढ़ गया है। इस सियासी पारे का केंद्र उपमुख्यमंत्री Nitin Patel (नितिन पटेल) बन गए हैं। बता दें, नितिन पटेल को विपक्षी Congress (कांग्रेस) ने मुख्यमंत्री बनने का खुला ऑफर देकर सियासी गलीयारों में सरगर्मियां बढ़ा दी है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को कांग्रेस ने ये ऑफर कहीं और नहीं बल्कि सीधे विधानसभा में दिया। ध्यान हो ये वाकया सोमवार का है।

Madhya Pradesh : राज्यसभा नहीं जाना चाहते Scindia, Congress में बढ़ी बेचैनी!

कांग्रेस का गुजरात के डिप्टी CM को ऑफर- 20 विधायक लेकर आएं, बनें CM

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल जारी था। उस वक्त चर्चा के दौरान ही अमरेली जिले के लाठी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विरजी ठुमरने ने अचानक उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम लेते हुए उन्हें 20 विधायकों के साथ BJP (भाजपा) छोड़ कांग्रेस में आने का खुला प्रस्ताव दे दिया। उन्होंने कहा, “आप 20 विधायकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन करें, हम आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे. विरजी के इस बयान के बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया”।

Delhi हिंसा: PM Modi ने की शांति की अपील, Congress ने मांगा गृहमंत्री…

वहीं अब विरजी ठुमरने द्वारा उठाए गए इस बवाल पर BJP (भाजपा), नितिन पटेल के बचाव में उतर आई है। विरजी द्वारा विधानसभा में दिए गए ऑफर पर गुजरात भाजपा ने कहा की नितिन पटेल को कांग्रेस निशाना बना रही है। बता दें, राजनीति के जानकार इसे वोटिंग से पहले कांग्रेस की बदली रणनीति का से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि अब तक राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक हाथ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होते रहे हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस विधायक का ये बयान अपना संगठन बचाने की एक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।