Nirbhaya Case : निर्भया के चारों दोषियों को अभी नहीं होगी फांसी ! , ये है वजह
फांसी की सजा मुर्कर्र होने के बाद से चारों आरोपियों ने अपनी फांसी को टालने के लिए हर संभव कोशिश की। जिसके चलते उनकी फांसी की सजा तो नहीं टली लेकिन उसमें देरी जरुर हुई है।
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लेकिन फांसी की सजा मुर्कर्र होने के बाद से चारों आरोपियों ने अपनी फांसी को टालने के लिए हर संभव कोशिश की। जिसके चलते उनकी फांसी की सजा तो नहीं टली लेकिन उसमें देरी जरुर हुई है। चार में से तीन दोषियों के तो सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं। लेकिन चौथे आरोपी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका पर फैसला आना अभी बाकि है।
निर्भया के दोषियों की फांसी के ‘इंतजार’ में नाराज किन्नर ने जताया गुस्सा
आरोपियों को अभी नहीं होगी फांसी!
निर्भया के दोषियों को दी जाने वाली फांसी की सजा का इंतजार पूरा देश कर रहा है। लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपियों को सजा आखिर कब मिलेगी। वैसे तो निर्भया के चार दोषियों में से तीन की सभी याचिकायें खारिज हो चुकी है। जबकि पवन की क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका पर फैसला आना अभी बाकि है। ऐसे में चारों आरोपियों को सजा पवन की याचिका पर फैसला आने के बाद ही मिलेगी।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने बयान में कहा था कि चारों आरोपियों को एक साथ ही फांसी दी जाएगी। हालांकि कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया था कि चारों आरोपियों के पास एक हफ्ते की मौहल्लत है जिसके अंदर वो अपने सारे कानूनी दांव-पेंच आजमा ले। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों की फांसी पर लगी रोक को हटाने से इंकार कर दिया