क्या आप जानते हैं हमारे ज्योतिष विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह चन्द्रमा/Moon, माँ को दर्शाता है। कुंडली में चंद्रमा का चौथे भाव पर प्रभाव माँ के जीवन में भी देखने को मिल सकता है। चन्द्रमा यानि ग्रहों की रानी। और यही चन्द्रमा ज्योतिष में माँ का कारक माना गया है। आपकी कुंडली में आपका चन्द्रमा यह निर्धारित करेगा की आप सफलता के शिखर को छुएंगे या पहले ही धराशायी हो जायेंगे।