‘साम्प्रदायिक राजनीति’कर रही है भाजपा- ममता बनर्जी
जो लोग कावड़ियों का विरोध करेंगे उन्हें ‘बोली नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है और उनपर साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के बदरपुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘भक्त कभी किसी भी तरह की हिंसा में भरोसा नहीं करते, हम कावड़ियों की सुरक्षा की गारंटी लेते हैं। जो लोग कावड़ियों का विरोध करेंगे उन्हें ‘बोली नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा।’
दिल्ली में मोदी की पहली चुनावी रैली, केजरीवाल पर जमकर बरसे पीएम
अब उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममता ने सीएम योगी पर वार करते हुए कहा, ‘इस समय भारत एक खतरनाक स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग नफरत फैलाने में व्यस्त हैं।’ममता ने दावा किया कि जब कभी भी चुनाव करीब आ जाते हैं, तो भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति करने में लग जाती है। उन्होंने कहा, भाजपा न कभी किसानों की बात करती है, न ही छात्रों की, उनका एकमात्र उद्देश्य देश को बांटना है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘सीएम योगी ये कैसे कह सकते हैं कि ‘बोली से नहीं मानेगा तो गोली चला दो? मैंने पहले ऐसी टिप्पणी कभी नहीं सुनी। एक केंद्रीय मंत्री (अनुराग ठाकुर) ने भी कुछ ऐसा ही कहा। वे बस नफरत की राजनीति में लगे हुए हैं।’
भाजपा पर भी की टिप्पणी
ममता ने कहा, ‘एक कहावत है, जो डरते हैं वो मरते हैं और जो लड़ते हैं वो जीतते हैं। ममता ने भाजपा को ‘अवसरवादियों की पार्टी बताते हुए कहा कि वे तोड़फोड़, गुंडागर्दी और उपद्रव को प्रोत्साहित करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरीके से देश में शासन चलाया जा रहा, उसे लेकर मैं शर्मिंदा हूं। क्यों हमारी मातृभूमि अचानक ही हत्या के क्षेत्र में तब्दील हो गई?’
गौरतलब है कि 8 फरवरी को देश के दिल यानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में पार्टी (bjp) को मजबूती देने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के बदरपुर पहुंचे। जहां रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा ‘भक्त कभी किसी भी तरह की हिंसा में भरोसा नहीं करते, हम कावड़ियों की सुरक्षा की गारंटी लेते हैं। अगर हर किसी को अपने धर्म के आधार पर पूजा पाठ करने का अधिकार है तो कावड़ियों को भी है, लेकिन जो लोग कावड़ियों का विरोध करेंगे उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा। सीएम योगी ने कहा उन्हें ‘बोली नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा।
