JustPaste.it

कागजी शेर बनना छोड़ें, Press conference में सच का करें सामना: Mahua Moitra

कागजी शेर बनना छोड़ें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच का करें सामना: महुआ मोइत्रा

प्रधानमंत्री Narendra Modi (नरेंद्र मोदी) ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी कि वे सोशल मीडिया छोड़ेंगे।

social media (सोशल मीडिया) छोड़ने को लेकर मिली संकेत के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi (नरेंद्र मोदी) अब विपक्ष के निशाने पर  आ गए हैं। Congress (कांग्रेस) के कई नेता लगातार उनपर तंज कस रहे हैं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद Mahua Moitra (महुआ मोइत्रा) ने भी पीएम मोदी पर तंस कसा है। उन्होंने पीएम मोदी पर अपने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया छोड़कर मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना कागजी शेर से की।

पीएम मोदी के ‘सोशल लॉगआउट’ पर जारी है रिएक्शन, NCP ने कहा- मोदी भक्त…

कागजी शेर बनना छोड़ें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच का करें सामना: महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वो सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। शानदार आइडिया, सर. सोशल मीडिया पर कागजी शेर बनना छोड़िए।” सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सीधे मीडिया से जुड़े और असली लीडर की तरह उनके सवालों का सामना करें, जोकि फिक्स न हो। सत्य असुविधाजनक है, इसका सामना करें। आपको बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा में अपने फायरब्रांड भाषणों के कारण चर्चा में आई थीं।

आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी कि वे सोशल मीडिया छोड़ेंगे। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोगों ने NoSir ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया। इस दौरान वो विपक्ष के निशाने पर आ गए। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि आप नफरत को छोड़ें, सोशल मीडिया को नहीं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद PM मोदी से CM केजरीवाल की पहली मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार महुआ मोइत्रा, केंद्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। फरवरी के में हुए बजट सत्र 2020 के दौरान उन्होंने CAA, NRC और  NPR के मद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे में विश्वास करती है, उसने लोगों के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार उन लोगों के साथ ही धोखा कर रही है, जिन्होंने उसे वोट दिया।