लक्ष्मी योग/Laxmi Yoga का प्रभाव जीवन को सुख समृद्धि और ऐश्वर्य से भर देने वाला होता है। इस योग का निर्माण ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ नियमों के अनुसार होता है। जन्म कुंडली/Natal Chart में मौजूद लक्ष्मी योग/Laxmi Yoga कई प्रकार की आर्थिक चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाला होता है।
