JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Feb 24, 2020

CAA बवाल: मौजपुर में हिंसा-आगजनी के बीच गोली लगने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

CAA बवाल: मौजपुर में हिंसा-आगजनी के बीच गोली लगने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

दोनों पक्षों की ओर से हो रही पत्थरबाजी के बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले किया जा चुका है।

CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ और समर्थन कर रहे लोगों के आमने सामने आने के बाद दिल्ली के मौजपुर में बवाल मच गया है। दोनों पक्षों की ओर से हो रही पत्थरबाजी के बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले किया जा चुका है। वहीं हाथ से जाते मामले को काबू में लाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है जो नाकाम साबित हो रहा है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के भी मारे जाने की खबर है। रतन लाल एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा थामे फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है युवक निडर होकर पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा है। तमंचा धारी इस युवक ने पुलिसवालों के सामने करीब 8 राउंड फायरिंग की। हालांकि, पुलिस की ओर से युवक पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन वह रूका नहीं और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा।

CAA पर बवालः जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने तोड़े आसपास के मकानों के कांच

आज भी हुई पत्थरबाजी

बता दें, मौजपुर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार गर्मागर्मी जारी है। कल हुई हिंसा के बाद आज एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। सुबह 11 बजे से शुरु हुआ यो हंगामा दोपहर करीब 2 बजे तक जारी रहा। दोनों पक्षों की ओर से फिलहाल पत्थरबाजी थम गई है।

पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

आपको बता दें, हालात बेकाबू होते ही सुबह से पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पूरे इलाके में जवानों की तैनाती की गई हैं, लेकिन भीड़ अब भी वहां मौजूद है।

बिहार में पोस्टर वॉर की राजनीति के बीच सर उठाता CAA और NRC का…

कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत

रविवार को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जाफराबाद, मौजपुर और दयालपुर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। रविवार को अलग-अलग इलाकों में हुई इस हिंसक झड़प में 10 पुलिसकर्मियों के साथ ही एक आम नागरिक भी घायल हो गया था। वहीं आपको बता दें, BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ जाफराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उनपर जाफराबाद में भड़काऊ भाषण देने और हिंसा भड़कने के आरोप लगा है। कपिल मिश्रा के खिलाफ ये शिकायत कड़कड़डूमा कोर्ट के 6 वकीलों ने दर्ज करवाई है।