JustPaste.it
User avatar
abstarnewsAnkita @abstarnews · Feb 20, 2020

बिग बॉस 13 ने तोड़ दिए सारे TRP रिकॉर्ड, शो के सक्सेस के पीछे ये है राज…

बिग बॉस 13

 

बालीवुड के चुलबुल पांडे (सलमान खान) के शो बिग बॉस 13 ने एक नया इतिहास रच दिया है। सबसे कंट्रोवर्सियल और सुपरहिट रियलिटी शो ने पिछले सारे TRP रिकॉर्ड तोड़ दिये है।

बालीवुड के चुलबुल पांडे (सलमान खान) के शो बिग बॉस 13 ने  एक नया इतिहास रच दिया है। सबसे कंट्रोवर्सियल और सुपरहिट रियलिटी शो ने पिछले सारे TRP रिकॉर्ड तोड़ दिये है। इस सीजन की सफलता के पीछे तो वैसे कई वजह है जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स, ट्विस्ट्स, फॉर्मेट, एग्रेशन, लड़ाई-झगड़े है। इसके अलावा शो के हिट होने में सबसे बड़ा हाथ शो के होस्ट सलमान खान का है।

राखी ने शहनाज पर लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- मुझसे…

आपको बता दें कि सलमान खान ने पिछले 10 सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। हर बार शो में इंवॉल्वमेंट बढ़ती नजर आती है फिर वो चाहे किसी को डांटना हो, टांग खींचना हो, समझाना या मस्ती करना, शो पर सलमान खान जो भी करते है वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बन जाता है। इस शो के अलग-अलग नये ट्विस्ट्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

आपको बता दें कि सलमान खान पब्लिक की फर्स्ट डिमांड हैं। इस शो में सलमान खान ने वो काम भी किये जो वो पहले नहीं कर पाए थे। जैसे शो में दबंग खान ने किसी एक्टर की पोल खोली तो कही दो दिलों को मिलाया इसके अलावा घर का काम आदि सब बिग बॉस 13 में एक्टर ने किया।

रश्मि देसाई ने बताया शहनाज गिल के पार्टनर की खूबियां

इसके अलावा यह भी देखा गया है कि वीकडेज के मुकाबले वीकेंड में शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। यह बात इसका सबसे बड़ा सबूत है कि दर्शकों को सलमान की मौजूदगी कितनी पसंद है। आपको बता दें कि इस शो के वीकेंड में व्यूअरशिप में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस दिन सलमान खान शो में किसकी क्लास लगाएंगे, साथ ही किसकी तारिफ करेंगे। ये सब बातें फैंस के शो देखने के लिए बहुत एक्साइट करती रहती है।