Bharat bandh announced on may 25 by BAMCEF | Mumbai News
केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार करने के बाद BAMCEF की ओर से 25 मई को भारत बंद (Bharat bandh) का एलान किया गया है। बामसेफ के अलावा 25 मई को भारत बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी का भी समर्थन मिला है। बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ने भी 25 मई को भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।
बंद के लिए सोशल मीडिया अभियान पूरे पैमाने पर हैं। केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किए जाने, ईवीएम घोटाला, निजी क्षेत्रों में एससी एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किए जाने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिए जाने व एनआरसी, एनपीआर, सीएए के विरोध, लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून, जबरदस्ती वैक्सीनेशन करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने आदि मुद्दों को लेकर भारत बंद का एलान किया गया है।....
for more details visit mumbailive.com