TMC की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय पार्टी से लग रही है नाराज़
जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं TMC की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। अब बीरभूम की TMC सांसद और अभिनेत्री शताब्दी रॉय ने एक Facebook post के जरिए संकेत दिया है कि ‘पार्टी में कुछ लोग उन्हें नीचा दिखाने में लगे हैं’। अपने राजनीतिक करियर के बारे में शताब्दी बड़ा फैसला ले सकती हैं, उन्होंने 16 जनवरी दोपहर 2 बजे का वक़्त भी तय किया है। read more...