JustPaste.it

https://www.abstarnews.com/india/dead-body-of-vice-president-of-karnataka-legislative-council/

User avatar
Arun Sharma @Arun_Sharma · Dec 29, 2020

!https://www.abstarnews.com/india/dead-body-of-vice-president-of-karnataka-legislative-council/कर्नाटक के राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मगौड़ा का शव चिकमंगलूरू के कडूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला है, साथ ही शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आपको बता दें कि बीते पखवाड़े सदन में उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। उनके निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा ने शोक जताते हुए कहा, ‘राज्य विधान परिषद के सभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर हैरान हूं। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य को हुई अपूर्णनीय क्षति है।’

capture67.png