JustPaste.it

How to earn money by Affiliate Marketing

User avatar
Aditya Shah @Aditya_Shah · Sep 15, 2021

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये || best platform for affiliate marketing - in Hindi

 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये || best platform for affiliate marketing - in Hindi

 

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट Aditya Tech मे , दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Online Earning की उस trick के बारे मे बताने वाले है । जिसके जरिए लोग घर बैठे महीने के लाखों कमा रहे है । ये तो आप जानते ही है । कि हम आपको Affiliate Marketing के बारे मे बताने वाले है । अगर आपको Affiliate Marketing मे जरा सा भी नहीं पता है । तो आपको हम इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी देने वाले है । और अगर आप जानते है । कि Affiliate Marketing क्या है । और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है । तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है । जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से ज्यादा कमाई कर सकते है । और अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा promote कर सकते है ।

 

दोस्तों इस आर्टिकल मे स्टार्ट करने से पहले हम आपको अपनी वेबसाईट के बारे मे बता देते है। दोस्तों हम आपको इस website Aditya Tech मे घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे बताते है । और हम आपको ऐसे तरीके भी बताते है । जिनमे आप इस copy and paste करके हजारों से लाखों तक की कमाई कर सकते है । और हम इस वेबसाईट मे आपको उन mobile apps और websites के बारे मे बताते है । जिनके जरिए आप बहुत ही आसान और छोटे काम करके पैसे कमा सकते है । और दोस्तों अगर आप इसी तरह के आर्टिकल पढ़ना चाहते है । तो आप हमारे Telegram Channel को जॉइन जरूर करे । तो चलिए अब इस आर्टिकल को स्टार्ट करते है ।

 

 
Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाये - 

( How to earn money from affiliate marketing )

दोस्तों  Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये । ये जानने से पहले आप  ये जान लीजिए कि Affiliate Marketing क्या है । अगर आप Affiliate Marketing के बारे मे जानते है । तो आप आर्टिकल को आगे से पढ़ सकते है ।

 

 

Affiliate Marketing क्या है । ( Affiliate Marketing meaning in Hindi )

 

देखिए दोस्तों मैं आपको बिल्कुल सरल भाषा मे समझने का try करूंगा । देखिए दोस्तों आपने कहीं न कहीं ये देखा होगा । कि लोग किस दूसरे से कहते है । कि अगर तू मेरी बाइक को 80,000 मे किसी को बेच देगा तो मैं इस बाइक के बिकने के बाद इस बाइक कि रियल price का 10% दूंगा । और फिर वो दूसरा आदमी उस बाइक को बेच देता है । और 10% की commission ले लेता है । मतलब 8000 रूपये वो कमा लेता है ।

दोस्तों यही है । Affiliate Marketing , इसमे आपको किसी ecommerce compony या किसी भी website के Affiliate Program  मे जॉइन हो जाना है । फिर उस compony की वेबसाईट मे आपको किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर लेना है । और फिर आपको वहीं पर उस प्रोडक्ट Affiliate link मिल जाएगी । जब भी आप उस Affiliate Link को किसी को भेजोगे । और अगर वो उस product को खरीद लेते है । तो आपको उस प्रोडक्ट की price का 5% से 20% तक का commission मिलेगा । दोस्तों मैं आपको बता दूँ । कई ऐसी वेबसाईट है । जो 80% तक का commission देती है । वो कौनसी वेबसाईट है । उनके बारे मे भी हम आपको बताएंगे ।

 

 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये - Step by Step

 

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते है । तो आपको मेरे बताए गए । सभी steps को अच्छे से follow करना होगा ।

 

1# Create Affiliate Account

 

दोस्तों सबसे पहले आपको अपना एक किसी भी ecommerce website मे affiliate account बनाना होगा । आप अपनी पसंद के किसी भी affiliate program मे जॉइन हो सकते है । दोस्तों मैं आपको कुछ Affiliate program के नाम बताता हूँ । जिन्हे मैं खुद use करता हूँ । दोस्तों मैं तीन ही affiliate program use करता हूँ । उनके नाम है –

 

 Affiliate Marketing Websites - 

 

1# Amazon Associate Program

2# Clickbank

3# Digistore

4# Flipcart

 

दोस्तों आप इनमे से किसी मे भी अपना अकाउंट बना सकते है । और अगर आप चाहे तो इन तीनों मे अपना account बना सकते है । मैं भी आपको यही कहूँगा कि आप तीनों मे अपना अकाउंट बना ले ।

 

2# Select Your Niche

दोस्तों जब आप किसी ecommerce साइट मे अपना अकाउंट बना लेंगे । तो उसके बाद आपको आपको यह choose करना है । कि आप किस category के product को promote करेंगे । आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है । कि आप हर एक category के product को promote करने लगे । ऐसे मे अगर आप ये करते है , तो आप Affiliate Marketing से ज्यादा कमाई नहीं कर सकते है । इसलिए आपको एक category को select कर लेना है । कि आप सिर्फ एक ही category के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे । आप उसी category के product को promote करने का सोचिए । जिसकी demand ज्यादा है । और जिस केटेगरी के product को कम लोग प्रमोट कर रहे है । ऐसे में आपके affiliate product के promote होने के chance ज्यादा रहेंगे ।

 

#4 Build your network

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing  से पैसे कमाना चाहते है । तो आपके पास audience होना जरूरी है । क्योंकि अगर आपके पास audience नहीं होगी । तो आपके Affiliate product को खरीदेगा कौन । इसलिए पास आपके पास audience होने चाहिए । वो भले ही Youtube channel मे हो या Facebook पर हो या Instagram पर हो , या फिर आपकी वेबसाईट पर हो । दोस्तों आपके पास audience होनी चाहिए । भले ही वह कहीं पर हो ।

 

#5 Affiliate product को प्रमोट करने के लिए जगह चुने ।

( Best place for Affiliate marketing ) 

 

दोस्तों अगर आप अपने अपने Affiliate Product को प्रमोट करना चाहते है । तो उसके लिए ये place बेस्ट रहेंगी । जो मैं आपको बताने वाला हूँ ।

 

# Your Own Website

 

दोस्तों अगर आपके पास कोई वेबसाईट नहीं है । तो आप YouTube मे देखकर blogger मे फ्री वेबसाईट बना सकते है । और जब आपकी income होने लगे । तो आप अपनी वेबसाईट को WordPress मे transfer कर सकते है । और जब आपकी वेबसाईट create हो जाए । तो आपको उसे एक shopping site की तरह कर लेना है । और दोस्तों अगर आप उस प्रोडक्ट के लिए खुद से आर्टिकल लिखते है । तो आपकी income जो Affiliate Marketing से तो होगी ही साथ मे adsense का aproovel मिलने पास google ads से भी earning होगी । इसलिए आपकी खुद की वेबसाईट आपके affiliate product को promote करने के लिए best place रहेगी ।

 

# YouTube Channel

( Affiliate Marketing Youtube ) 

 

दोस्तों अगर आपका एक youtube channel है । तो आप अभी से अपने youtube channel मे affiliate product को promote करना start कर दे । दोस्तों अगर आप अपने खुद के video नहीं बना सकते है । तो आप उस product के video को कहीं से download कर लीजिए । जिस product को आप प्रमोट करना कहते है । फिर उस product के विडिओ को आप youtube short मे अपलोड करना है ।

दोस्तों आपको उस विडिओ को youtube short मे ही अपलोड करना है । उसे direct अपने चैनल मे अपलोड नहीं करना है । क्योंकि दोस्तों इस टाइम पर youtube , long video से ज्यादा short video को ज्यादा प्रमोट कर रहा है । और दोस्तों जब आप अपने video को अपलोड कर रहे होंगे । तो आपको अपने विडिओ के tittle मे #shorts और #youtubeshorts का hashtags जरूर लगाना है । इससे आपकी विडिओ ज्यादा लोगों तक जाएगी । और फिर उस विडिओ के description मे आपको अपने product का affiliate link दे देना है ।

 

Telegram Channel

# Facebook

( Affiliate marketing on Facebook )

दोस्तों आपको category wise लाखों मे अगर traffic मिल सकता है । तो वो है Facebook से । दोस्तों Facebook मे आपको अपना कोई network बनाने की कोई जरूरत नहीं है । अगर आपके पास Facebook मे audience है । तो बहुत अच्छी बात है । अगर नहीं भी है । तो कोई बात नहीं क्योंकि Facebook group के जरिए आपको बहुत ज्यादा फ्री मे targeted audience मिल जाती है ।  

दोस्तों Facebook मे प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक shopping page बना लेना है । जो बहुत आसान है । अगर आपसे नहीं आता है । तो आप internet मे search करके जान सकते है । दोस्तों आपको page create करने के बाद अपने page मे अपने affiliate product को add करने का option मिलेगा । और फिर उस product मे लिंक add करने का भी option मिलेगा । आपको उस link वाली place पर अपनी affiliate link add कर देनी है ।

और फिर अपनी उस product को पोस्ट कर देना है । और फिर आपकी जो post तैयार हो चुकी है । उस post मे आपकी product की image की साथ product की सारी detail दिखेंगी। और लोगों को आपकी affiliate link भी दिखेगी । जहां से वो उस product को buy कर सकते है । और दोस्तों आपकी इस post को फिर आपको facebook मे groups मे शेयर कर देना है । और हाँ आपको उस product की category से related groups मे ही product को शेयर करना है ।

 

Read More